NEET UG 2025 How many questions will be asked from which subject in exam what is marking scheme.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2025 का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 4 मई को किया जाएगा. एग्जाम पेन-पेपर मोड में होगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2025 का एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं कि परीक्षा में किस सब्जेक्ट से कितने सवाल पूछे जाएंगे और मार्किंग स्कीम क्या है.

एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार नीट यूजी 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 26 अप्रैल को जारी की जाएगी, जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. सिटी स्लिप में परीक्षा शहर का नाम सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है. एग्जाम हाॅल में एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज के कलर फोटो, एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा.

NEET UG Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

NEET UG 2025 Exam Patter: नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न क्या है?

नीट यूजी परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे. भौतिकी और रसायन विज्ञान में 45-45 प्रश्न होंगे और 90 प्रश्न जीव विज्ञान विषय के होंगे. उम्मीदवारों के पास इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 3 घंटे का समय होगा. परीक्षा कुल 720 नंबरों की होगी. मार्किंग स्कीम के अनुसार सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर देने पर कैंडिडेट को 4 नंबर मिलेंगे. वहीं गलत प्रश्न चुनने पर 1 नंबर काटे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनटीए की ओर से जारी नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment