RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 likely to be declared in may when and where how to check

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित की गई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे मैट्रिक और इंटर के छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकेंगे. पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग घोषित किया था. आइए जानते हैं कि इस पर रिजल्ट पर क्या अपडेट है.

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया था. वहीं 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे मई में घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि अभी आरबीएसई ने परिणाम घोषित करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं जारी की है.

RBSE Rajasthan Board 10th,12th Result 2025: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट/ राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

RBSE Rajasthan Board Result 2025: पिछले साल कैसा था रिजल्ट?

2024 में राजस्थान बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 29 मई को घोषित किया गया था. माध्यमिक और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा के लिए कुल 1060751 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1039895 ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. लड़कों का का प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का 93.46 फीसदी दर्ज किया गया था.

वहीं 2024 में आरबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी किया था. कुल 96.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम में पास हुए थे. वहीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 97.73 फीसदी और काॅमर्स का 98.95 फीसदी रहा. रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Comment