UPSC CSE 2024 Final Result likely to be declared soon at upsc gov in how to check

यूपीएससी सिविल सेवा 2024 इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों को अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिसका आयोजन 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2025 तक किया गया था.फाइनल रिजल्ट मेन्स एग्जाम और साक्षात्कार में मिले नंबरों के आधार पर घोषित किया जाएगा. आइए जानते हैं कि फाइनल रिजल्ट पर क्या अपडेट है और नतीजे अब तक घोषित किए जाने की संभावना है.

फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. मेन्स एग्जाम में सफल होने वाले 2845 कैंडिडेट साक्षात्कार में शामिल हुए थे. यूपीएससी सिलिव सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 16 जून 2024 को किया गया था और नतीजे 1 जुलाई 2024 को जारी किए गए थे. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था.

UPSC CSE 2024 Final Result How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं फाइनल रिजल्ट

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए सीएसई 2024 फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब रोल नंबर और नाम के जरिए रिजल्ट चेक करें.

UPSC CSE 2024: कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के जरिए कुल 1056 पदों पर भर्तियां की जानी हैं, जिनमें 40 पद बेंचमार्क दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन पदों में अखिल भारतीय सेवाएं (IAS, IPS, IFS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के पद शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. हालांकि आयोग ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे अप्रैल में घोषित किए जाने की संभावना है.

Leave a Comment